आजमगढ़ : चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने किया चक्का जाम

छात्र संघ चुनाव (election) की मांग को लेकर छात्रों ने किया चक्का जाम और जमकर की नारेबाजी प्रदर्शन वहीं छात्र नेताओं के रोड जाम करने के बाद कॉलेज प्रशासन द्वारा जीयनपुर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन सूचना के लगभग आधे घंटे बाद जीयनपुर कोतवाली पुलिस पहुंची और छात्र नेताओं को लेकर प्राचार्य के पास पहुंची और मामले की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें-एटा : आर्थिक तंगी के चलते पिता ने चाक़ू से गोदकर की अपनी 3 वर्षीय पुत्री की हत्या
इस दौरान प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने बताया कि- हमने इस संबंध में कई बार शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है। लेकिन वहां से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलने के कारण चुनाव (election) नहीं कराया जा रहा है। शासन के तरफ से जैसे ही हमें निर्देश मिलेगा चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Report- Aman Gupta