झाँसी : आंख में लाल मिर्च पाउडर झोंककर लूटने वाला गिरफ्तार

आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट करने वाकई एक शातिर लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके पास से लूट की कुछ रकम, तमंचा भी बरामद हुआ है।
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल: BJP उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से भरा पर्चा, TMC प्रमुख Mamata Banerjee से होगा सीधा मुकाबला
झाँसी पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 1 शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सदर बाजार पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। ग्राम सिंगर्रा के पास मुखबिर ने सूचना दी कि एक शातिर लुटेरा मोटरसाइकिल से इसी तरफ आ रहा है । इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर ली। आयशर ट्रैक्टर एजेंसी के समीप एक संदिग्ध युवक के आते ही जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो हड़बड़ाहट में वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से दिसम्बर माह में हुई लूट के 11200 रुपए बरामद किए गए। साथ ही उसके पास से व तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये लुटेरे का नाम मोहम्मद तालिब राइन निवासी चिरगांव है।
रिपोर्ट- मदन यादव