CM योगी ने नव नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये नियुक्ति पत्र, बोले- चार साल में दीं चार लाख सरकारी नौकरियां

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (CM Yogi Adityanath Sarkar) राज्य में बेरोजगारी खत्म करने के उद्देश्य से मिशन रोजगार चला रही है। इस मिशन के तहत शनिवार को लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा परिषद के नव नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये और उन्हें शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि युवाओं को पारदर्शी तरीके से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि चार साल के इस कार्यकाल के दौरान राज्य में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, जिन्हें उनके नियुक्ति पत्र दिये गये हैं।
निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से बेसिक शिक्षा विभाग में नव चयनित 271 खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण… https://t.co/pRyaaLpVEz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 13, 2021
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल: BJP उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से भरा पर्चा, TMC प्रमुख Mamata Banerjee से होगा सीधा मुकाबला
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि आप सभी के मन मे भाव रहा होगा कि आप खंड शिक्षा अधिकारियों के रूप में आएंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में धनबल और बाहुबल का प्रयोग होता था और जाति व धर्म देखकर नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन हमने तस्वीर बदली है। हमने पहले ही तय किया था कि कहीं भी भर्ती में भ्रष्टाचार हुई तो संबंधित विभाग के जिम्मेदार दोषी माने जाएंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इससे पहले कभी भी चार साल में इतनी बड़ी संख्या में भर्ती नहीं हुई है। पिछली सरकार ने पीएसी की 54 कंपनी बन्द कर दी थीं, जिस राज्य की पुलिस बल की संख्या तीन लाख होनी चाहिए थी, वो सवा लाख तक सीमित हो गई थी। पिछली सरकार में परिवार के मामा, चाचा, भाई सभी ने लूट खसोट किया। पहले भ्रष्टाचार होता था और विकास को बाधित किया जाता था, जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ता था।
309 पदों पर निकली गई भर्ती में 217 हुए सफल
दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए 309 पदों पर विज्ञापन निकाला था। खंड शिक्षा अधिकारी 2019 की मुख्य परीक्षा में 271 अभ्यर्थियों को सफलता मिली। 6 दिसंबर, 2020 को खंड शिक्षा अधिकारी 2019 की मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में कुल 4182 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बता दें कि प्रदेश में 12 साल बाद खंड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति हुई है।