झाँसी : फांसी पर लटका मिला ग्रामीण का शव, इलाके में मचा हड़कंप

झाँसी जनपद के एरच थाना क्षेत्र मे ग्राम झबरा के पास एक आम के पेड़ से लटका हुआ शव (body) मिला है। जिसकी पहचान प्रमोद कुमार पुत्र सियाराम साहू उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम झबरा के रूप मे हुई।
झाँसी की एरच पुलिस को जानकारी हुई की एक ग्रामीण युवक ग्राम झबरा और एरच के बीच एक खेत मे आम के पेड़ से फांसी पर लटका हुआ है। सूचना पाकर एरच थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जब तक मृतक के परिवार वाले भी सूचना पाकर वहाँ पहुंच चुके थे। पुलिस ने शव (body) को उतार कर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़े-बलिया : भगवान विष्णु के अवतार परशुराम की प्रतिमा का हुआ अनावरण
परिवार वालों के अनुसार वह युवक चार पांच दिनों से घर से निकला हुआ था और परिवार वाले उसकी खोज बीन मे लगे हुए थे। आज अचानक परिवार वालों को सूचना मिली की प्रमोद का शव (body) एक खेत मे आम के पेड़ से लटका हुआ है। परिवार वाले मौके पर पहुंचे। पेड़ पर लटके शव मे बदबू आने लगी थी। जिससे पता चलता है की शव कई दिनों से लटका हुआ था। फिलहाल मौत का कारण अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है की यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस मामले की सही जानकारी के लिए जाँच मे जुट गई है।
रिपोर्ट- मदन यादव