बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले- ‘दुआ करो…

देश में एक बार फिर से कोरोना (Corona) का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ टीकाकरण अभियान चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में कोविड केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इस घातक बीमारी की चपेट न केवल आम आदमी बल्कि कई बॉलीवुड सितारें भी आ चुके हैं।
हाल ही में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और सतीश कौशिक भी इस वायरस की चपेट में आ गए है। वहीं अब ये खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
जिसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पॉजिटिव हो गया, दुआ करो।’
आपको बता दें कि इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग में बिजी थे।
यह फिल्म पिछले साल रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से डेट टाल दी गई।