बुरी खबर: सुपरस्टार आमिर खान आए इस गंभीर बीमारी की चपेट में, फैंस से दुआ की दरकार

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रहीं हैं। जहां एक तरफ टीकाकरण अभियान चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कई राज्यों में कोविड केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस साल पहली बार संक्रमण का आंकड़ा एक दिन में 47 हजार के पार हो चुका है। वहीं इस वायरस के चपेट में कई बॉलीवुड सितारें भी आ चुके हैं।
हाल ही में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और सतीश कौशिक भी इस वायरस की चपेट में आ गए है। वहीं अब ये खबर सामने आ रही है कि सुपरस्टार आमिर खान भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है।
ये भी पढ़ें –अगर आप भी रोजना करते हैं ब्रेड का सेवन तो हो जाइए सावधान!
सूत्रों के मुताबिक आमिर खान की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है।
आपको बता दें कि जल्द ही आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान भी स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देगी।