इस बॉलीवुड अभिनेता को ड्रग्स केस में एनसीबी ने किया गिरफ्तार

ड्रग्स (drugs) केस में एनसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता एजाज़ ख़ान को गिरफ़्तार कर लिया है। एनसीबी ने एजाज को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एक्टर का नाम सामने आया था।
एजाज खान को बीती रात राजस्थान से मुंबई लौटने के बाद हिरासत में ले लिया गया था। जिसके बाद आज एजाज खान को NDPS कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एजाज खान के ऊपर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप लगा है। शादाब बटाटा पर बॉलीवुड सितारों को ड्रग्स (drugs) सप्लाई करने का आरोप है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी साल 2018 में पुलिस ने ड्रग्स (drugs) मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। वहीं उस समय जांच के दौरान उनके पास से करीब 1 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक एज़ाज को करीब आठ घंटों की लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया है।