लखनऊ में हत्या: मेस का चार्ज हैंडओवर करने को लेकर सेना के दो सूबेदार आपस में भिड़े

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सूबेदार की दूसरे सूबेदार ने गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मेस का चार्ज हैंडओवर करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
ये भी पढ़ें-एटा : जिलाधिकारी ने बाहिदवीवीपुर, मलावन गौशाला का किया औचक निरीक्षण
इसके बदा मारपीट होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के ऊपर चाकू से हमला करने लगे। चाकूबाजी में पश्चिम बंगाल के रहने वाले सूबेदार की सिम्पा शेरपा की मौत हो गई। वहीं दूसरे सूबेदार को चोटें आईं है। उसका इलाज कैंटोमेंट हॉस्पिटल में चल रहा है।
Report- राशिद