UP Board 10th 12th Exam 2021: क्या होगा अगर छात्र कोरोना से है संक्रमित? क्या होंगे नियम?

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सबको फिर से डरा कर रख दिया है फिर चाहे वो छात्र हो या कोई अन्य व्यक्ति। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10वीं-12वीं के बोर्ड छात्रों और उनके माता-पिता को बहुत चिंता सताने लगी है। यदि कोई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित मिलता है तो क्या होगा।
यूपी बोर्ड (up board) के स्तर पर जो तैयारी है उसके मुताबिक संक्रमित परीक्षार्थी को अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी। वैसे परीक्षा 8 मई से शुरू हो रही है और अभी बोर्ड के पास उचित समय है नियमों में बदलाव और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए।
ये भी पढ़ें-कैटरीना कैफ ने अपने फैंस के लिए इंस्टग्राम पर शेयर की फोटो, कुछ मिनटों में मिले 4 लाख लाइक्स
पिछले साल हाईस्कूल और इंटर की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा के दौरान भी यूपी बोर्ड (up board) खासी सतर्कता बरती गई थी। जिन परीक्षार्थियों में कोरोना के लक्षण थे, उन्हें अलग परीक्षा दिलाई गई थी।

यूपी बोर्ड (up board) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि परीक्षा के दौरान सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। किसी परीक्षार्थी के संक्रमित होने पर उसके लिए अलग बैठने की व्यवस्था करेंगे और डॉक्टर की भी मदद लेंगे। हालांकि इस संबंध में शासन के निर्देशों का इंतजार है।