IPL 2021 :रोमांचक मुक़ाबले में मुंबई ने कोलकाता के जबड़े से छीनी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 5वा मैच को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रन से हरा कर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।
मंगलवार को हुए मुक़ाबले में कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार के विस्फोटक 56 रन और रोहित शर्मा की 43 रनों की पारी ने मुंबई को एक समय पर बड़े लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद बनाये रखी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
ये भी पढें-लीची खाने से पहले जान लें उसके गजब के फायदे
केकेआर के कप्तान मोर्गन ने टॉस जीतने के बाद दोनों छोर से स्पिनरों से गेंदबाजी की शुरुआत करवाई। मुंबई की टीम आखिरी पांच आवरों में सात विकेट गंवा कर सिर्फ 38 रन बना सकी।
मुंबई की पारी के 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए रसेल ने लगातार दो गेंदों पर कीरोन पोलार्ड और मार्को जेन्सन को चलता किया। वह हालांकि हैट्रिक से चूक गए। क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवरों में लगातार दो चौके लगाए, लेकिन रसेल ने नौ गेंद में उनकी 15 रन की पारी को कैच करा कर खत्म किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा जबकि राहुल चाहर आखिरी गेंद पर आउट हुए। केकेआर के लिए पैट कमिंस ने दो जबकि वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया। जिसके बाद मुंबई 152 रन पर आल आउट हो गयी।
जवाब में बल्लेबाज़ी करने कोलकाता की टीम ने अच्छी शुरूआत की और पहले 6 ओवरों में बिना कोई विकेट गवाए 42 रन बना लिए जिसके बाद मुंबई की जीत की उमीदें काफी हद तक ख़त्म हो गयी थीं लेकिन राहुल चाहर की घातक गेंदबाज़ी ने टीम को वापसी करा दी। राणा ने आठवें ओवर मे पोलार्ड जबकि शुभमन ने नौवें ओवर में राहुल चाहर के की गेंदों पर चौका और छक्का लगाया। चाहर ने हालांकि इसी ओवर में शुभमन को आउट कर पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी को तोड़ा।
चाहर ने इसके बाद विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों राहुल त्रिपाठी (05) को कैच कराया। उन्होंने मोर्गन (07) को आउट कर तीसरी सफलता हासिल की। उन्होंने अगले ओवर में राणा को स्टंप्स कराकर मुंबई की उम्मीदों को जीवंत कर दिया। राणा ने 47 गेंद की पारी में दो छक्के और चार चौके लगाए। अगले ही ओवर में क्रुणाल पांड्या ने शाकिब अल हसन (09) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।
केकेआर को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन क्रीज पर दिनेश कार्तिक और रसेल की मौजूदगी के बाद भी बुमराह ने सिर्फ चार रन दिए। बोल्ट ने आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर रसेल और पैट कमिंस को आउट कर मुंबई इंडियंस की जीत सुनिश्चित कर दी। रसेल ने 15 गेंद में नौ रन बनाए जबकि कमिंस खाता खोले बगैर आउट हुए। कार्तिक 11 गेंद में आठ रन बनाकर नाबाद रहे।