अभ्यास मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देख पहली बार माइकल वॉन ने कहा ये….

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर तल्ख टिप्पणी करने के लिए जाना जाता है। लेकिन बीते दो अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे माइकल वॉन भी काफी खुश हैं।
वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराने के बाद विराट कोहली की सेना ने 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी पटखनी दी। भारत की तरफ से केएल राहुल, रोहित शर्मा और ईशान किशन के बल्ले से जमकर रन निकले। इनके अलावा गेंदबाजी में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद गदगद हुए माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, ‘जिस तरह से भारतीय टीम वॉर्मअप मैच खेल रही है उसको देखते हुए भारतीय टीम अब टी-20 विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।
यह अभ्साय मैचों में भारत की लगातार दूसरी जीत थी। भारत आईसीसी टी-20 विश्व कप में 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।