कौशांबी : मानसिक रोगी ने अपने मासूम बेटे को गंगा नदी में फेंका, तलाश में जुटे गोताखोर

कौशांबी में एक मानसिक रोगी युवक ने अपने ही 5 साल के मासूम बेटे (son) को गंगा नदी में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से मासूम की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक मासूम को खोज नहीं सकी।
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने लगवाई एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह , सीओ सिराथू भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मोहब्बतपुर पइंसा का रहने वाला मोहर्रम कड़ा में रह रहा है। लगभग 2 साल पहले उसकी दिमाग़ी हालत ख़राब हो गयी। उसका इलाज़ भी चल रहा है। लेकिन रविवार को वो अपने 5 वर्षीय बेटे (son) को लेकर घर से निकल गया। परिवार के लोगो ने उसकी खोज बीन कर रहे थे। तभी पुलिस ने सूचना दिया कि उसने अपने बेटे को लहदरी पुल से गंगा नदी में फेंक दिया है। सूचना मिलने के बाद स्वजन रोते बिलखते मौके पर पहुचे। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से मासूम बच्चे की तलाश कर रही है।
Report- Saif Rizvi