RIP Warne: ऑस्ट्रेलिया के महान फिरकी गेंदबाज़ शेन वार्न की हार्टअटैक से हुई मौत

ऑस्ट्रेलिया के महानतम गेंदबाज़ों में से एक शेन वार्न का आज शाम को हार्टअटैक के कारण मौत हो गयी है….
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेर्न वार्न, जो दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपने स्पिन जाल में फंसाकर आउट करते थे, उनका निधन हो गया है.
मौत की खबर की खबर मिलने से क्रिकेट जगत शकते में है..क्रिकेट जगत के बड़े नाम ट्वीट करके दुःख जता रहे है…
आपको बता दे की आज सुबह ही शेन वार्न ने रोड मार्श के निधन पर ट्वीट करके दुःख जताया था.